शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक तो कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं स्कूलों में सामने आ रहे मामले अभिभावकों को प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। वहीं, प्रदेश सरकार अभी सूबे में स्कूलों को बंद करने का फैसला लेने में जल्दबाजी ना करने के मूड में नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से दुखद खबर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बीकॉम की छात्रा, बस पकड़ने जा रही थी
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूल बंद करने के मामले में इतना जल्दी फैसला नहीं होगा। सीएम ने आगे कहा कि स्थिति के अनुसार स्कूलों को बंद करने के बारे में विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को उदार वित्तीय मदद की जरूरत: नीति आयोग की बैठक में CM जयराम ने रखी बात
सीएम ने आगे यह भी कहा कि बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। अधिकारियों को अब टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। बकौल सीएम जयराम, मंगलवार को नीति आयोग के साथ हुई बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन में डबल डोज के तय लक्ष्य को पूरा किया गया है। इस अभियान में कहीं भी शिथिलता न आए, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks