मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचने से पिछले शाम ही मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट व 53 सैकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
मौसम विभाग का भी है अलर्ट:
बता दें कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, अभी तक भूकंप के चलते जिला में कहीं से भी किसी प्रकार की हानि की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 36 दिन से लापता था ठेकेदार, घर से एक किलोमीटर दूर पेड़ पर लटका मिला
बता दें कि इससे पहले भी मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को मंडी क्षेत्र में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। सोमवार को हिमाचल सरकार के चार वर्ष पूर्व होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ओमिक्रॉन की एंट्री पर CM जयराम बोले- डरने की जरूरत नहीं, जानें क्यों कहा ऐसा
उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्त्ता मंडी के पड्डल मैदान पहुंच रहे हैं। छोटी काशी कही जाने वाली मंडी अभी हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक केंद्र बना हुआ है। इन सबके बीच भूकंप के झटके डरा देने वाला है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks