मंडीः हिमाचल प्रदेश में सुबह सेवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र मंडी शहर से 24 किलोमीटर दूर स्थित उपमंडल सरकाघाट रहा। सुबह करीब 6 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 के करीब आंकी गई है।
यह भी पढ़ें: देवभूमि में रिश्ते शर्मसार: बहनोई ने बनाए शारीरिक संबंध, दुर्व्यवहार का भी आरोप
सुबह सवेरे धरती डोलने की वजह से स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, क्षेत्र में लगातार महसूस हो रहे झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए हैं।
दो महीने में पांचवीं बार आया भूकंप
उधर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि पिछले दो महीने के भीतर जिले में यह पांचवी बार है जब धरती में इस तरह से कंपन महसूस किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बिजली के टावर पर काम कर रहे दो मजदूर गिरे नीचे, एक की गई जान-दूसरा गंभीर
वहीं, क्षेत्र में लगातार नियमों को ताक पर रखते हुए सात-आठ मंजिला भवनों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में लगातार क्षेत्र में भूकंप आना कोई अच्छ संकेत नहीं देता।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks