हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में एक पिता ने अपने घर के पास रहने वाले युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है। मामला हमीरपुर जिले के वार्ड नंबर 6 का है।
दूसरे राज्य का है पीड़ित:
मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर राजू राम पुत्र शंकर धुरी निवासी गांव चक्रबंठा जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि
वह काफी लंबे समय से अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर 6 में किराए के मकान में रह रहा है और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पाल रहा है।
उन्होंने बताया कि बीते 9 दिसंबर को उसकी बेटी स्कूल गई हुई थी और तब से घर वापस ही नहीं लौटी। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।
पड़ोस के लड़के पर शक:
मामले की शिकायत पीड़ित पिता ने पुलिस में देते हुए मदद की गुहार लगाई है और बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की अपील की है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस में दी शिकायत में आशंका जाहिर करते हुए बताया कि उनके घर के पास रहने वाला एक गोविंदपुरी लड़का भी तब से ही गायब है। उनका आरोप है कि यही लड़का उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं भगा कर ले गया होगा।
इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मामले के संबंध में शिकायत दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इसके साथ ही संबंधित पुलिस स्टेशनों में भी इसकी सूचना दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks