हिमाचल प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में 14 फीसद की वृद्धि करने के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अवाही नाग मंदिर के पास तीसरा बड़ा हादसा टला, पैरापिट से फंसकर लटका ट्रक
बता दें कि अब सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 की बजाय 31 फीसद डीए प्रदान किया जाएगा। सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक़ कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए की राशि दिसंबर के वेतन के साथ जनवरी में प्रदान की जाएगी।
वहीं, 1 जुलाई 2021 से 31 नवंबर 2021 तक का एरियर जीपीएफ अकाउंट में जाएगा। अगर कोई अधिकारी सेवानिवृत्त हो गया है और उसका जीपीएफ अकाउंट बंद हो गया है तो उन्हें एरियर दिसंबर की सेलरी के साथ जनवरी में नकद मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks