शिमला/मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे मंडी जिले में एक रैली को भी संबोधित करेंगे, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सब के बीच खबर सामने आ रही है पीएम की इस बहुप्रतीक्षित रैली में मौसम बाधा बन सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नहीं थम रहा नशे का धंधा: 4 किलो 472 ग्राम चरस की खेप लिए 2 शख्स अरेस्ट
दरअसल, शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 26 और 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में संभावना इस बात की भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी रैली में मौसम खलल डाल सकता है।
शिमला में व्हाइट क्रिसमस के आसार कम
इसके अलावा प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को भी मौसम खराब बना रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, इसके बावजूद भी 25 दिसंबर को राजधानी शिमला में व्हाइट क्रिसमस के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। वहीं, मनाली में बर्फबारी की संभावना अभी भी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार फिर लेने जा रही है एक हजार करोड़ का कर्ज, 3 साल में ले चुके हैं 16000 करोड़
इस बीच आज गुरूवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks