बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित एक सरकारी स्कूल में एक साथ कई बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप का माहौल बन गया है। बतौर रिपोर्ट्स, सरकारी स्कूल में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला देलग में 50 छात्रों के कोरोना सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है. कुल 50 छात्रों में से 23 संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया कि प्राथमिक पाठशाला के 70 बच्चों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं।
अभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी
बता दें कि डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने खुद मौके पर जाकर बच्चों के सैंपल लिए। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी प्राथमिक स्कूल के बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
गौरतलब है कि सूबे में बीते कल यानी मंगलवार को कोरोना के कुल 47 केस रिपोर्ट हुए थे। दो मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 39 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए थे। हिमाचल में रोजाना कोरोना के केसों में कमी आ रही है। वहीं, सूबे में अब तक कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का भी कोई मामला सामने नहीं आया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks