कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार के चलते एक बोलेरो कैंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चालक की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला कुल्लू जिले स्थित नग्गर क्षेत्र के तहत पड़ते नशाला गांव के समीप का है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पड़ोस में भी आ गया 'ओमीक्रोन' का केस: इस वजह से है अधिक खतरा
मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम यानी शनिवार को बोलेरो कैंपर नंबर HP34 डी- 9278 नशाला गांव के पीछे पड़ते बड़ा मोड़ पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में लुढ़क गई।
30 वर्षीय की गई जान-
इस हादसे में वाहन चालक 30 वर्षीय जीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने जीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का लाल: पिता को खोया तो मां ने संभाला, बेटा 'वतन' बना सेकंड लेफ्टिनेंट
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 279 और 304 ए के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा चालक तेज रफ्तारी व चालक की लापरवाही के चलते पेश आया है। इस हादसे की पुष्टि कुल्लू पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks