सिरमौरः हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 19 साल के युवक को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। मामला सिरमौर जिले के तहत पड़ते गांव गातु के समीप का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यह खेप अस्थाई रुप से जंगल में रुके भेड़-पालकों के डेरे से बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पुल के नीचे पड़ा मिला 52 वर्षीय शख्स, इस बात की है आशंका
आरोपित युवक की पहचान 19 वर्षीय रोबिन पुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्लाव उत्तराखंड के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त युवक बीते दो दिन पहले ही उत्तराखंड से यहां स्थित डेरे में काम करने के लिए आया हुआ था।
पुलिस ने शुरू की जांच
इतना ही नहीं वह अपने साथ चरस की बड़ी खेप यहां चोरी छिपे बेचने के लिए भी लाया था, जिसकी सूचना एसआईयू की टीम ने पांवटा साहिब पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने भेड़ पालकों के डेरे पर दबिश दी। जहां तलाशी के दौरान पुलिस ने रोबिन के पिट्ठू बैग से 826 ग्राम चरस बरामद की।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः चलती कार का फटा टायर, मार्ग पर दूसरी गाड़ी से टकराई कार- दंपत्ति चोटिल
पुलिस द्वारा मामले के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक के पास इतनी मात्रा में नशा कहां से पहुंचा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks