शिमलाः हिमाचल प्रदेश कर्माचारी चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड संख्या 813 के तहत आयोजित शास्त्री की परीक्षा का नतीजा बीते कल घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा को पास कर एक ही गांव के चार उम्मीदवार शास्त्री पद के लिए चयनित हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक शलाई उपमंडल के तहत पड़ते गांव खड़कांह के रहने वाली बबली देवी सहित रोशन शर्मा, संजू शर्मा व रवि शर्मा, का चयन शास्त्री पद के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि के कारण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
12 पदों को योग्य उम्मीदवार न मिलने पर रिक्त छोड़ा
वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया कि आरक्षित वर्ग की अलग -अलग श्रेणियों के 12 पदों को योग्य उम्मीदवार न मिलने की वजह से उन्हें रिक्त घोषित किया गया है।
बता दें कि बीते 20 दिसंबर 2020 को चयन वोर्ड द्वारा शास्त्री के 603 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परिक्षा का आयोजन किया गया था। इस परिक्षा में कुल 4817 आवेदकों ने हिस्सा लिया था।
इसके उपरांत वोर्ड द्वारा कुल 1816 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसका आयोजन 1 से 22 जून 2021 के बीच किया गया था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks