सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने के कारण दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। जबकि ट्रक सवार अन्य एक शख्स घायल बताया जा रहा है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब के धौला कुआं का है।
यह भी पढ़ें: घूसखोर SHO अब तक नहीं पकड़ाया: SIT गठित, विजिलेंस के रडार पर आए कई विभाग
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक से लिफ्ट लेकर दो लोग किसी काम से जा रहे थे। इस बीच जब ट्रक रास्ते में धौला कुआं के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार होने के चलते चालक ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ड्राइवर ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक सवार अन्य दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने एक और शख्स को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य घायल पावंटा साहिब अस्पताल में उपचाराधीन है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पूर्व सैनिक से 13 लाख की ठगी: शातिरों ने किस्तों में लूटा फिर भी ना समझ पाए
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks