मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित उपमंडल करसोग में एक जेसीबी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से चालाक की मौत हो गई। बताया गया कि करसोग में माहूंनाग के समीप टटमो गांव में जेसीबी एचपी 31 बी-5348 अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट नीचे लुढ़क गई थी।
यह भी पढ़ें: HRTC में ड्राइवर के 332 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन- ये रहा आधिकारिक नोटिफिकेशन
हादसे के बाद ड्राइवर को स्थानीय लोगों द्वारा शिमला स्थित आईजीएमसी उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
जिला बिलासपुर का रहने वाला था जेसीबी चालक
बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया जब चालक कार्य पूरा करने के पश्चात जेसीबी लेकर अपने किराए के कमरे की ओर जा रहा था। जान गंवाने वाले जेसीबी चालक की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल गांव सताली डाकघर बल्ह चुरानी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आठ दिन पहले ट्रैकिंग पर निकले दो युवकों की देह बरामद, पहाड़ी के नीचे पड़े थे
एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात करसोग के माहूंनाग के समीप टटमों में एक जेसीबी मशीन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक ने आईजीएमसी में उपचाए के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की छानबीन जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks