शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या काफी कम गति से बढ़ रही है। इस सब के बीच सूबे के ऊना और कांगड़ा जिले से परेशान करने वाली ख़बरें सामने आई हैं। एक तरफ जहां डीसी कांगड़ा परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं ऊना सदन के विधायक सतपाल रायजादा भी कोविड संक्रमित हैं।
ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल रायजादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधायक सहित चार मामलों की पुष्टि की गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में छात्र भी शामिल है। इनमें अम्बोटा स्कूल का छात्र, डीसी कालोनी ऊना का पुरुष तथा अम्बोटा का 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
बीते 24 घंटे का हाल यहां जानें
वहीं, बीते सूबे में 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही चार स्कूली विद्यार्थियों सहित 31 नए पाजिटिव केस आए, जबकि 33 संक्रमित स्वस्थ हुए। इससे एक्टिव केस 344 ही रह गए।
इसी तरह बीते कल प्रदेश के चार जिलों चंबा, किन्नौर, मंडी व लाहुल स्पीति में कोई नया मामला नहीं आया है। कांगड़ा में 13, ऊना में चार, बिलासपुर, शिमला, सोलन व हमीरपुर में तीन-तीन, सिरमौर व कुल्लू में एक-एक नया मामला आया है। कांगड़ा में 92 व बिलासपुर में 46 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks