हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) के विद्यार्थियों की देश-विदेश की नामी कंपनियों में मांग बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के दो छात्रों विशाल श्रीवास्तव और निशित अत्री का अमेजन लंदन में 1.12 करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: वार्ड पंच का पैर फिसला, गहरी खाई में गिरने से निधन- तीन बेटे और 1 बेटी को छोड़ गए
कंपनी ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन दोनों को जॉब ऑफर लेटर जारी कर दिए हैं। दोनों छात्र अगले साल 2022 में अपनी डिग्री कोर्स को पूरा करने के बाद कंपनी में ज्वाइनिंग देंगे। बता दें कि बीते छह माह में एनआईटी हमीरपुर के आधा दर्जन छात्रों का चयन एक करोड़ रुपये से अधिक के सालाना पैकेज पर विभिन्न कंपनियों में हो चुका है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 7 साल तक शादी का ख़्वाब सजाए बैठी रही, सगाई की आड़ में होता रहा बार-बार रेप
इससे पूर्व नौ नवंबर 2021 को जिला हमीरपुर के रहने वाले प्रतीक भरत शर्मा को अमेजन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks