कुल्लूः हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार तीन युवकों के पास से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत पड़ते पुलिस स्टेशन सैंज का है।
सैंट्रो कार में सवार युवकों से पकडाई चरस-
मिली जानकारी के मुताबिक सैंज थाने की टीम लारजी बिहाली के पास गश्त पर थी। इस दौरान सैंट्रो कार में सवार होकर तीन युवक मौके पर आ पहुंचे। जिन्हें शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया। इस बीच जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें कार से 509 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः मजदूर पिता की बेटी स्कूल को निकली पर लौटी नहीं, पड़ोस का लड़का भी..
मामले में आरोपित तस्करों की पहचान 28 वर्षीय संदीप कुमार निवासी गांव हरीपुर तहसील मनाली, 29 वर्षीय ठाकुर सिंह निवासी गांव हुरला उप तहसील सैंज व 33 वर्षीय सपु निवासी गांव देवधार कुल्लू के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीच सड़क ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बचा ली सवारियां पर पत्नी और बच्चे को छोड़ गया
मामले के संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे मे लेकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक नशे की ये खेप कहां से खरीद कर लाए थे और किसे बेचने वाले थे। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks