शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुफरी और कुल्लू के प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली समेत सूबे के कई उच्चपर्वतीय इलाकों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। इस वजह से प्रदेश के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस सब के बीच शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी साझा करते हुए आगामी 10 दिसंबर तक हिमपात होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जंगल में पेड़ से लटका मिला मिस्त्री, देह नीचे उतारने दमकल विभाग को आना पड़ा
इसके साथ ही 8 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा जबकि 9 दिसंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान भी लगाया है। वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में इस सीजन की पहली बर्फबारी होने के कारण सभी पर्यटकों व स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
उच्च पर्वतीय इलाकों में बस सेवा बंद
उधर, राजधानी शिमला स्थित पर्यटन स्थल कुफरी, नारकंडा व अन्य इलाकों में भी सीजन का पहला स्नो फॉल हुआ है। बर्फबारी होने के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं, जिस वजह से उच्च पर्वतीय इलाकों में बस सेवा बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की 10 महीने पुरानी पंचायतों में 4.86 करोड़ का घपला: सोशल ऑडिट में खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक मनाली शहर में दो इंच तक हिमपात हुआ है। जबकि पलचान, सोलंग, कोठी गांव -आधा फीट, गलुबा, धुंधी, अंजनी महादेव, फातरु व अटल टनल -आठ इंच बर्फ गिरी है। रोहतांग दर्रे - डेढ़ फीट, जिला मुख्यालय केलंग - आधा फीट कोकसर - एक फीट, सिस्सू से गोंधला -छह से आठ इंच व दारचा घाटी में एक फीट तक हिमपात हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10वीं के बाद अब 11वीं की छात्रा लापता, यूनिफार्म पहन स्कूल को निकली थी- नहीं लौटी
गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2020 में 16 नवम्बर को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी, जबकि 2019 में 12 दिसंबर को पहला हिमपात हुआ था। वहीं, पहाड़ों पर हुए हिमपात से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गये हैं। उन्हें क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान अच्छे व्यवसाय की उम्मीद बढ़ गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks