कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर स्थित अवाही नाग देवता मंदिर के पास तीसरी बार बड़ा हादसा होने से टला है। मामला कांगड़ा जिले से रिपोर्ट हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः कमरे में मृत पड़ा मिला 62 वर्षीय साधु, ये मानी जा रही निधन की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह सामान से लदा हुआ एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरपिट से जा टकराया। गनीमत यह रही कि ट्रक का टायर उपर ही फंस गया अन्यथा ट्रक के नीच लुढ़क जाने से कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
भले चमत्कार हो पर लगने चाहिए क्रैश बैरियर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यहां इस तरह का हादसा पेश आया है। इससे पहले भी यहां गुजरात के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर लटक गई थी। वहीं, कुछ समय पहले ही एक एचआरटीसी की बस ब्रेक न लगने के कारण मोड़ से बाहर होकर नीचे की ओर लटक गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः खेतों से घर लौटते ही बेहोश हुई 35 वर्षीय विवाहिता, संदिग्ध हाल में निधन
इलाके में पेश आ रहे इस तरह की घटनाओं पर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मंदिर होने के कारण काफी हादसे होते हैं, लेकिन जान का नुकसान काफी कम होता है अब भले ही चमत्कार हो परंतु नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को यहां क्रैश बैरियर लगाने चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks