शिमलाः हिमाचल प्रदेश में तापमान में आई गिरावट के चलते वातावरण में ठंड बढ़ गई है। इस सब के बीच प्रदेश में बीत रात अब तक की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई है। राजधानी शिमला सहित आठ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है।
बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान
वहीं, शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार व शुक्रवार को बारिश व बर्फबारी होने के साथ-साथ 18 दिसंबर को मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस सब के बीच आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने 'पीड़िता' को बनाया हथियार: फिर कुछ इस तरह से पकड़ा गया 'पंजाब का छिछोरा'
प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट होने के चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में नदियां और झीलें जमना शुरु हो गई हैं, वहीं बात करें लाहुल स्पीति की तो वहां पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। जबकि निचले इलाकों में धुंध ने अपना कहर मचा कर रखा है। जिस वजह से लोगों को काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार रात न्यूनतम तापमान-
स्थान तापमान
शिमला -0.2,
सुंदरनगर -0.7,
भुंतर -1.0,
कल्पा -6.0,
केलांग -7.9,
सोलन -0.4,
मनाली -2.0,
कुफरी -1.8
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks