शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार बैठे युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का एक शानदार मौका है। दरअसल, हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा प्रदेश में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती निकाली है।
इन पदों के लिए आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। विभाग की तरफ से ड्राइवर के 332 पदों पर भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 दिसंबर 2021
पद का नाम: ड्राइवर
कुल पदों की संख्या: 332 पद
किस कटैगरी के हिस्से गए कितने पद
- सामान्य: 106 पद
- एससी: 45 पद
- एसटी: 11 पद
- ओबीसी: 67 पद
- एससी बीपीएल: 09 पद
- एसटी बीपीएल: 06 पद
- ओबीसी ओबीएल: 16 पद
- सामान्य डब्ल्यूएफएफ: 10 पद
- एससी डब्ल्यूएफएफ: 03 पद
- ओबीसी डब्ल्यूएफएफ: 04 पद
- सामान्य खेल: 23 पद
- ईडब्ल्यूएस: 32 पद
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास और ग्रेट ट्रांसपोर्ट वाहन (HTV) का वैध वाहन चालन का तीन साल का अनुभव
आयु सीमा (01-01-2021)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 45 वर्ष
- SC/ST आवेदकों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी
आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए
आवेदन शुल्क : 300/-रुपए (यह राशि डिमांड ड्राफ्ट/आईपीओं के रूप में मंडलीय/ उप मंडलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम देय होगी)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks