बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ लिए जा रहे ढेरों साख एक्शन के बीच सूबे के बिलासपुर जिले में पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। यहां पुलिस ने कार में सवार होकर जा रहे दो लोगों के पास से 3.954 किलोग्राम चरस व 0.052 ग्राम हशीश तेल की बड़ी खेप बरामद की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 20 साल पहले भागकर की शादी, अब पति को छोड़ प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां
बताया गया कि पुलिस की एक टीम ने गश्त के दौरान चंडीगढ़-मनाली एनएच पर कल्लर से करीब एक किलोमीटर पीछे वाहनों को चेक करने के लिए नाका लगाया हुआ था। उस दौरान बिलासपुर की ओर से आई एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में चालक सहित 2 लोग सवार थे।
पुलिस को देख घबरा गया था युवक
इस दौरान जब पुलिस ने कार चालक से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह घबरा गया, जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 3.954 किलोग्राम चरस व 0.052 ग्राम हशीश तेल बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: भेड़पालकों के डेरे से चरस बरामद- 19 साल का लड़का अरेस्ट
इसके बाद पुलिस ने तुरंत नशे की सामग्री को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें अरेस्ट कर लिया। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने 2 कार सवार लोगों से चरस व हशीश तेल बरामद किया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks