शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाना है। यह बैठक दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से शुरू होनी है।
बता दें कि सीएम जयराम के दिल्ली दौरे के कारण बैठक के समय में बदलाव किया गया है।
आज होने जा रही इस मंत्रिमंडल की बैठक में 20 एजेंडा आइटम पर चर्चा होनी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के दौरे व छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा होनी है।
किन मुद्दों पर होगी चर्चीा-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर चर्चा होगी
- सेकेंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी विचार- विमर्श होगा।
- कोरोना संकट से प्रभावी ढंग से कैसे निपटें, इस पर भी प्रस्तुति होगी।
- इसके अलावा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बारे में भी चर्चा होनी संभव है।
बता दें कि सरकार विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को जनवरी से नया वेतनमान देगी। यह बढ़ा हुआ वेतन फरवरी माह के वेतन के साथ मिलेगा। जबकि सरकार द्वारा एरियर किस्तों के भुगतान संबंधित कोई फैंसला नहीं लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks