शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने अपने क्षेत्र की स्थिति पकिस्तान जैसी बताते हुए एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्ट को कोट किया है।
CM जयराम को बताया दोषी:
बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार के रिपोर्ट को शेयर करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ‘‘जयराम सरकार को लगता हैं कि रामपुर बुशहर पाकिस्तान का हिस्सा है”, यहां के सिविल अस्पताल की ख़स्ता हालत किसी से छिपी नहीं है”।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि साल 2022 में जब हमारी सरकार बनेगी, तो हम इसे (अस्पताल) पुनः की तरह हर सुविधा से लेस करेंगे।
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, रामपुर में सिविल अस्पताल है। लेकिन यहां पर बीते छह माह से एक्स-रे की मशीन खरीब पड़ी है। वहीं, सीटी स्कैन भी नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सीएम आवास के पास महिला को दिखा तेंदुआ, शौचालय गई थी भागकर बचाई जान
अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर भी कोई प्रबंध नहीं है। इसी मुद्दे पर घेरते हुए विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि रामपुर विक्रमादित्य सिंह का गृहक्षेत्र है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks