शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है और बर्फ़बारी के चलते सडकों पर फिसलन बढ़ गई है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला स्थित हिन्दोस्तान-तिब्बत नैशनल हाईवे-5 पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे एचआरटीसी की एक बस बर्फ पर स्क्डि हो गई, जिस कारण बस की टक्कर से एक जीप सड़क से बाहर नीचे की तरफ जा गिरी।
यह भी पढ़ें: HRTC कर्मियों के लिए बड़ी राहत: अनुबंध पर लाए जाएंगे पीसमील वर्कर, करूणामूलक पर ये निर्णय
गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हादसे के समय में जीप में कोई व्यक्ति सवार नहीं था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि शनिवार तड़के नारकंडा से ओडी तक हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण से बर्फ पर वाहन स्किड हो रहे थे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks