कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बने विश्व प्रसिद्व अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार कार के हादसा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दिल्ली से आए पर्यटकों की एक कार ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक तो कार सवार लोगों को चोटें आई हैं हैं। वहीं, उलटे उन्हें 13 हजार 500 रुपए का चालान भी भरना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को आपदा के दौर में मिला 'एम्स एक नायब तोहफा'- सबसे पहले वैक्सीनेशन टारगेट पूरा
अटल टनल के भीतर एक पर्यटक वाहन डीएल 10 सीजे 1995 अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराया।#ataltunnelrohtang @JagranNews @mygovhimachal pic.twitter.com/ODfAeUvVYZ
— Rajesh Sharma (@sharmanews778) December 5, 2021
मिली जानकारी के अनुसार ओवरटेक करते समय चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया है जिस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली के पर्यटकों की एक कार अटल टनल होकर नॉर्थ पॉर्टल की तरफ जा रही थी। इस दौरान एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर टनल की एक दीवार से टकरा कर दूसरी तरफ की दीवार में टकरा गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 26 साल की नई नवेली बहू को घर से निकाला, पहुंची थाने फिर जो हुआ..
वहीं, हादसे के बाद घायल पर्यटकों का प्राथमिक उपचार किया गया है और सभी खतरे से बाहर है। उधर पुलिस ने घटना की को लेकर मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया ही पुलिस ने एमवी एक्ट 184, 179, 190(2) की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks