कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित पर्यटन नगरी मनाली में स्थानीय लोगों द्वारा सोलंगनाला के पास चक्का जाम करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लोगों द्वारा यह कदम प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए उठाया गया था, जिसे मंत्री द्वारा समझाए जाने पर खत्म कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के लाखों राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर: एक बार में मिलेगी दो माह के लिए चीनी
बता दें कि लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोलंगनाला के पास काफी मात्रा में लोग सड़कों पर उतर आए, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सड़क की दोनों ओर 5-5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जानें क्या बोले स्थानीय कारोबारी-
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कारोबारियों को बर्फबारी के चलते आगे जाने से रोका जा रहा है जबकि पर्यटकों की गाड़ियों को आगे जाने दिया जा रहा है। इस से परेशान होकर लोगों ने चक्का जाम करके प्रशासन व पुलिस के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: परिजन बोले- हत्या हुई है, DSP बोलीं- प्रूव करके दिखाओ; जांच से हटा दिया गया
वहीं, इस मामले का पता लगने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने लोगों व कारोबारियों से मुलाकात की। वहीं, मंत्री व स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्का जाम खत्म किया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks