केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त कब आएगी? आजकल किसानों के बीच इस विषय पर चर्चा आम है। पहले माना जा रहा था कि दिसंबर-मार्च की किस्त 15 दिसंबर को आएगी, लेकिन अभी तक FTO जेनरेट नहीं होने से मामला लटका है। वहीं, अब यह कयास लगाए जा रहें हैं कि 10वीं किस्त पीएम नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को जारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचली तस्कर को चंडीगढ़ में सुनाई गई सजाः 4 Kg चरस के लिए 10 साल जेल, 1 लाख जुर्माना
दरअसल, गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम के समापन समारोह को 16 दिसंबर को 'ऑनलाइन' संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 5,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुरुवार को पीएम किसान के पैसे किसानों के खाते में डाले जा सकते हैं।
इन किसानों को मिलेगा दोगुना फायदा
पीएम किसान योजना के तहत कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त भी क्रेडिट नहीं हुई है। ऐसे किसानों के खाते में 9वीं और 10वीं किस्त के पैसे एक साथ क्रेडिट होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में धुंध बना विलेन: मर्सिडीज़ ने दो गाड़ियों का बनाया कबाड़ा, यहां दुकान में जा घुसी कार
इस लिहाज से कई ऐसे रजिस्टर्ड किसान हैं, जिनके खाते में एक साथ 4,000 रुपये क्रेडिट होंगे। लेकिन यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने 30 सितंबर के पहले योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।
- अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
- Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks