हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में तीन युवकों द्वारा HRTC बस चालक के साथ मारपीट करने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित मटन सिद्ध का है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी: एम्स परिक्षा में 336 वीं रैंक, नर्सिंग ऑफिसर बनने के बाद दिया सफलता का मंत्र
मिली जानकारी के मुताबिक आज HRTC की बस शिमला से धर्मशाला की ओर जा रही थी। इस बीच जब वे हमीरपुर स्थित मटन सिद्ध पहुंचे तो वहां बोलेरो सवार तीन युवकों ने बस चालक के साथ मारपीट कर डाली।
किस लिए पीटा ये नहीं चल पाया पता
मारपीट के बाद मौके पर खूब हंगामा हुआ। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां से दोनों ही पक्षों को पुलिस थाने ले गई। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामले के संबंध में यात्रियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक आज: कुल 20 एजेंडा आइटम पार्ट होगी चर्चा, जानें क्या हैं वे
इस घटना की वजह से बस लेट हो गई। इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घंटों तक यात्री बस का इंतजार करते रहे। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार युवकों ने बस चालक को क्यों पीटा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks