ऊनाः हिमाचल प्रदेश में निजी बस के चालक व परिचालक द्वारा HRTC के ड्राइवर को पीटने का मामला सामने आया है। घटना ऊना जिले के तहत पड़ते संतोषगढ़ नगर के बाबा कूजा मंदिर के समीप की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब से नंगल डैम का मार्ग बंद होने के कारण रुट डायवर्ट हो गया है। ऐसे में सभी वाहन संतोषगढ़ मार्ग की ओर से भेजे जा रहे हैं। इस बीच बीते कल HRTC की बस धर्मशाला से कालका की ओर जा रही थी।
पिछला हिस्सा टकराया तो भड़क उठे चालक व परिचालक-
जबकि दूसरी ओर एक निजी बस नूरपुर बेदी कलमां मोड़ पंजाब की ओर से संतोषगढ़ आ रही थी। ऐसे में जब दोनों बसें संतोषगढ़ स्थित एक एजेंसी के पास पहुंची तो उसी वक्त एचआरटीसी का कुछ हिस्सा निजी बस से टकरा गया।
इस पर भड़क कर निजी बस के चालक व परिचालक ने HRTC बस के ड्राइवर की पिटाई कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। इस दौरान मौके पर काफी लंबा जाम लग गया।
इस संबंध में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा एचआरटीसी बस चालक के बयान को कलमबद्ध किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks