कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से हैरोइन के साथ महिला के गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला पुलिस थाना इंदौरा क्षेत्र का है। ग्राम पंचायत दीणी खास से महिला को 5.94 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
प्रधान के साथ पहुंची पुलिस:
डिप्टी एसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गाँव में एक महिला नशीले पदार्थ बेचने के काम को अंजाम देती है और यदि दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: गांव में सड़क किनारे खून से लथपथ मिला मृत व्यक्ति, वाहन से कुचलने की आशंका
गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल नूरपुर प्रभारी हमीद मोहम्मद के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने गांव के प्रधान व उप प्रधान को साथ लेकर सोनू पत्नी चंदन निवासी गांव दीणी खास, डाकघर गदराणा, तहसील इंदौरा के घर में तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: PM किसान की 10वीं किस्त कल आ सकती है: इन किसानों को डबल फायदा! आएंगे 4,000
तलाशी के दौरान घर से 5.94 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। इस बारे पुलिस थाना इंदौरा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा आगामी कारवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks