शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब का मामला रिपोर्ट किए जाने के बाद से सूबे में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग का एक्शन जारी। इसी कड़ी में आज एसआईटी ने साजिश रचने के आरोप में दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता पाई है।
मंडी का शख्स करता था स्प्रिट सप्लाई
मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी अजय ग्रोवर को मनीमाजरा और संतोष कुमार को बद्दी से पकड़ा गया है। इसके अलावा हमीरपुर जिले से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जिसकी पहचान राजीव कुमार निवासी गांव पदियाण डाकघर व तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है। जहरीली शराब के लिए स्प्रिट सप्लाई करने में इनका भी हाथ है।
6126 अवैध शराब पकड़ी गई
वहीं, दूसरी तरफ आबकारी एवं कराधान विभाग ने कांगड़ा और बीबीएएन (सोलन) में 6126 अवैध शराब की पेटियां पकड़ी हैं। बताया गया कि शक के दायरे में आए जोगिंद्रनगर ग्लू बाटलिंग प्लांट में गायब स्प्रिट और एक्सेस ब्लैंड के मामले की जांच में मिले सुराग के बाद यह सफलता मिली है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks