शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते सैंज-सुन्नी मार्ग पर आज एक बहुत ही बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल, यहां रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की यह बस चोडली नामक स्थान पर सड़क से बाहर हो गई और नीचे उतर गई।
सीधा सतलुज में जाकर गिरती बस!
यात्रियों के अनुसार अगर बस चट्टान से टकरा कर न रुकती तो सीधे सजलुज नदी में जा गिरती लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
थोड़ी और झुकती बस तो तय थी अनहोनी!
बताया गया कि यह हादसा बस का पिछला पट्टा टूटने की वजह से हुआ और बस अचानक से स्किड होकर नीचे उतर गई। बताया गया कि हादसे के बस में कई सारे लोग सवार थे। हालांकि, गनीमत इस बात की रही कि किसी को चोटें नहीं आइन और सभी सवारियां सुरक्षित बस से बाहर उतर आईं।
मिली जानकारी के अनुसार बस अगर थोडा सा भी और आगे की तरफ झुक जाती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, हादसे का पता चलते ही सैंज पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंच गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks