शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक की अगली तिथि सामने आ गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में तीन फरवरी को बैठक की तिथि तय की गई है। साथ 26 जनवरी को राजभवन में होने वाले ऐट होम समारोह को कोरोना को मद्देनजर रखते हुए रद्द किया गया है।
बता दें कि तीन फरवरी को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से राज्यत्व दिवस पर की गई घोषणाओं पर स्वीकृति की मुहर लगेगी। पूर्ण राज्यत्व दिवस मुख्यमंत्री जयराम ने कर्मचारियों को बड़े तोहफे दिए हैं।
इसके अलावा आउटसोर्स, कंप्यूटर शिक्षक और एसएमसी शिक्षकों के लिए तैयार किया गया ड्राफ्ट भी कैबिनेट की बैठक में आएगा। इसके अलावा कोरोना पर भी चर्चा होगी। स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks