सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से घूसखोरी की एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पटवारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
दो हजार की रिश्वत ली थी:
बता दें कि जमीन के दस्तावेजों के बाबत नाहन क्षेत्र अंतर्गत धौलाकुआं के पटवारी भरत सिंह ने दो हजार की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना विजलेंस को दी।
स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी को काबू करने को लेकर जाल बिछाया और आज उसे रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस सिलसिले में विजिलेंस के नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है।
अदालत में पेश करने की कार्रवाई:
हालांकि, विजिलेंस ने इस बात का खुलासा फ़िलहाल नहीं किया है कि किस बात को लेकर रिश्वत मांगी जा रही थी, लेकिन जानकारों का कहना है कि जमीन के दस्तावेजों को लेकर रिश्वत की डिमांड की गई थी।
यह भी पढ़ें: शराब ठेके में बैठ दूध पी रहे विक्रमादित्य, कांग्रेस की लड़ाई पर डिप्टी स्पीकर ने ली चुटकी; जानें मामला
माना जा रहा है कि विजिलेंस की जांच में पटवारी की चल व अचल संपत्ति को लेकर भी गहनता से जांच की जा सकती है। विजिलेंस के आईजी रामेश्वर ठाकुर ने पटवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks