मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीते साल के आखिरी दिन हुआ झगडा अब ह्त्या का मामला बन गया है। दरअसल, नशे के दौरान हुई बहस में राकेश कुमार (36) निवासी सीयून व कालू राम (55) का झगड़ा हो गया था। इस मारपीट में कालू राम को गंभीर चोटें आई थीं।
झगडे के बाद बिगड़ी तबियत
इसके कुछ ही दिन बाद उसकी तबीयत गंभीर हो गई, जिस पर परिवार के सदस्य 7 जनवरी को उसे पधर अस्पताल में चेकअप के लिए ले गए लेकिन स्थिति ठीक न होने के कारण चिकित्सकों ने उसे पहले मंडी अस्पताल, फिर नेरचौक मेडिकल कॉलेज और बाद में आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।
ह्त्या के आरोप में राकेश अरेस्ट
जहां बीते कल 14 जनवरी को कालू राम की शिमला अस्पताल में मौत हो गई थी। पधर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और शनिवार सायं हत्या के आरोप में राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। राकेश को रविवार को जोगिंद्रनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks