शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से आ रही ताजा खबर के अनुसार देहरादून से पर्यटकों को यहां घुमाने लाए एक चालक की मौत हो गई है। बताया गया कि ड्राइवर गाड़ी में अंगीठी रखकर सो गया और यही उसकी मौत का कारण बन गया।
अंगीठी के धुंए में दम घुटने की वजह से उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुवेंद्र चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी गांव पुठा डाकघर हलदौर तहसील व जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई है।
सवारियों को होटल में ठहराया और खुद गाड़ी में सोया
वहीं, मामले का पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चालक ने पहले सवारियों को होटल में ठहराया और खुद गाड़ी में सो गया। सुबह गाड़ी में ही वह मृत पड़ा था। हालांकि, पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में भी मौत के कारणों का पता लगा रही है, लेकिन प्राथमिक दृष्टि में मौत का कारण अंगीठी की गैस लगना माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks