शिमला। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का एक शानदार मौका है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक साथ कई सारे पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन नौकरियों की ख़ास बात ये है कि 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास सभी के लिए यहां नौकरी पाने का मौका है।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट कल है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट hpuniv.ac.in के जरिए कल यानी 29 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती -
बी श्रेणीः लाइब्रेरियन का एक, सहायक लाइब्रेरियन के तीन, मेडिकल ऑफिसर डेंटल का एक, एलोपैथी का एक, असिस्टेंट आर्किटेक्ट एक, जन सपंर्क अधिकारी एक, सिस्टम एनालिस्ट एक, कंप्यूटर प्रोग्रामर के दो पद भरे जाएंगे।
सी श्रेणीः लॉ ऑफिसर के तीन, विवि मॉडल स्कूल में सहायक लाइब्रेरियन एक, लिपिक 54 पद, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट(आईटी ) 37 , जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(एकाउंट्स ) चार , मॉडल स्कूल में भाषा अध्यापक एक , डाटा एट्री ऑपरेटर तीन, जूनियर इंजीनियर सिविल सात, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रीकल तीन, कंडक्टर दो पद, जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर एचपीयू मॉडल स्कूल के दो पद, चालक हेवी व्हीकल एक, चालक लाइट व्हीकल पांच, आग्जिलरी नर्स मिड वाइफ का एक पद भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यताः
- क्लर्कः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री
- कंडक्टरः 12वीं पास
- ड्राइवरः 10वीं पास
- मेस हेल्परः 8वीं पास
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयनः
- लिखित परीक्षा
- स्किल टेस्ट
आवेदन फीसः
- सामान्य वर्गः बी श्रेणीः 2000 रुपए( सामान्य वर्ग में दिव्यांग, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर ,पूर्व सैनिक जिन्होंने आग्रह पर सेवाकाल से पूर्व सेवानिवृति ली हो)
- सी और डी श्रेणीः 1200 रुपए
- बी श्रेणीः 1000 रुपए (एससी, एसटी, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बीपीएल श्रेणी)
- सी, डी श्रेणीः 600 रुपए
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks