शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह तक 537 सड़कें ठप थीं। 888 विद्युत ट्रांसफर व 252 पेयजल योजनाएं प्रभावित थीं।
25-26 जनवरी को भी बर्फबारी:
सबसे ज्यादा सड़कें शिमला, लाहौल-स्पीति व चंबा में ठप है। वहीं, मंगलवार सुबह राजधानी शिमला में मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर से फिर से बिगड़ गया। शहर व आसपास भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 25 व 26 जनवरी को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी भागों के लिए कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 27 से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।
शिमला में न्यूनतम तापमान 0.1, कल्पा माइनस 7.6, केलांग माइनस 12.3, मनाली माइनस 0.2, डलहौजी माइनस 1.8, कुफरी माइनस 3.2, जुब्बड़हट्टी 2.7, चंबा 3.3 , हमीरपुर 7.6, बिलासपुर 8.0, मंडी 6.4, कांगड़ा 5.6, सोलन 2.6, पालमपुर 2.0, नाहन 7.7, ऊना 6.2, धर्मशाला 2.2 , भुंतर 4.2, सुंदरनगर 5.1 और पांवटा साहिब में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks