शिमलाः हिमाचल प्रदेश मे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है। राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 8 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के चलते मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है।
ओला के साथ बिजली गिरेगी!
जबकि आगामी 4,5 व 6 जनवरी तक उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात व भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इतना ही नहीं मौसम मिभाग ने मंगलवार व बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश वर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आलोवृष्टि सहित बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
वहीं, बात करें आज की तो प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित कुफरी, नारकडा में हल्की बर्फबारी हुई है। जबकि जनजातीय जिले लाहुल स्पीति में हिमपात के चलते बस सेवा अवरुद्ध हुई है। इतना ही नहीं कुल्लू जिले में भी स्नो फॉल के कारण सरयोलसर झील पूरी तरह से जम गई है।
यह भी पढ़ें: HRTC बस की टक्कर से ऑल्टो के उड़े परखच्चे: ड्राइवर की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज ले गए
बर्फबारी की वजह से बिजली, दूरसंचार सेवा सहित पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानें तापमान का हाल:
क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी को मद्देनजर रखते हुए मनाली प्रशासन व पुलिस ने सोलंगनाला से आगे सैलानियों के वाहनों को ले जाने के लिए रोक लगा दी है।
स्थान तापमान
- केलांगः -4.2,
- कल्पाः 1.7,
- मनालीः 5.0,
- सुंदरनगरः 7.6,
- शिमलाः 7.0,
- भुंतरः 8.4,
- धर्मशालाः 4.2,
- कुफरीः 4.0,
- सोलनः 4.9
- बिलासपुरः 6.0
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks