शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नई पंचायतों को गठित हुए एक साल हो चुका है बावजूद इसके अभी तक पंचायत भवनों का निर्माण नहीं हो पाया है। ऐसे में प्रतिनिधियों को पुराने भवनों से ही आपना कामकाज चलाना पड़ रहा है। इस सब के बीच राजधानी शिमला में पंचायत भवन संबंधित एक विवाद सामने आया है।
जबरन पंचायत घर पर कब्जा
जहां एक पंचायत प्रतिनिधि ने दूसरी पंचायत के प्रधान पर जबरन पंचायत घर पर कब्जा कर उसमें ताला लगाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक नेरी पंचायत व सांगटी सनहोग पंचायत का एक ही पंचायत घर है।
ठंड के मौसम में हो रही दिक्कत
ऐसे में नेरी पंचायत प्रधान ने भवन पर कब्जा कर उस पर ताला लगा दिया है। इस वजह से सांगटी सनहोग पंचायत के प्रतिनिधियों को उनकी बैठकें व ग्राम सभाएं खुले में करनी पड़ रही है। आजकर ठंड के मौसम के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस से परेशान होकर सांगटी सनहोग पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत डीसी शिमला व जिला पंचायत अधिकारी को दी है। आरोप है कि नेरी पंचायत प्रधान ने पंचायत घर पर कब्जा करने का आरोप जड़ा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks