शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश में 2919 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए। बीते कल की तरह कोरोना जानलेवा रूप में रहा और 5 लोगों को मौत की नींद सुला गया। मृतकों में जिला शिमला की दो महिलाएं, जिला ऊना, सोलन की एक-एक और जिला मंडी के एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
इस सब के बीच विदेशों से लौटे तीन और लोगों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें जिला मंडी के कनाडा से लौटे दो और जिला कुल्लू में भी कनाडा से आया का एक व्यक्ति शामिल है। प्रदेश में अब तक छह लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इससे पहले जिला मंडी में एक और ऊना में दो लोगों संक्रमित पाए गए हैं।
जिलों में आए नए मामले
जिला पॉजिटिव
कांगड़ा 594
शिमला 507
सोलन 455
मंडी 437
हमीरपुर 264
ऊना 163
सिरमौर 137
बिलासपुर 129
कुल्लू 126
चंबा 64
किन्नौर 34
लाहौल-स्पीति 9
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks