मंडी। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच ताजा अपडेट मंडी जिले से सामने आ रही है। यहां पेश आए एक ताजा हादसे में एक महिला को लिफ्ट लेने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ गई। बताया गया कि हादसे का शिकार हुई कार में एक महिला सवार थी, जिसकी जान गई है।
बताया गया कि उक्त महिला डिपो से राशन लाने के लिए थलटूखोड़ गई हुई थी। लौटते वक्त उसने कार में लिफ्ट ले ली। इस बीच अचानक से बीच रास्ते यह हादसा पेश आया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में दोनों घायल हुए और अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला की जान चली गई। वहीं, कार चला रहे युवक को गंभीर हाल में टांडा ले जाया गया है।
पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, जांच शुरु कर दी है। शव पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक महिला की पहचान सवारी देवी (62) निवासी धमच्याण के रूप में हुई है। जख्मी युवक राकेश कुमार(18) गांव डेहरधार, ग्राम पंचायत तरसवाण का रहने वाला है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks