शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड के सेवानिवृत्त पेंशनधारक कर्मचारियों के लिए मेडिकल रीइंबर्समेंट देने का ऐलान किया गया है। यह निर्णय बोर्ड व सरकार द्वारा की गई बैठक के बाद लिया गया है। इसकी जानकारी आज धर्मशाला में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने साझा की।
इस स्कीम के अंतर्गत सालाना एक करोड़ साठ लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, जिसका वहन खुद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड करेगा। इसके तहत बोर्ड के कुल 750 कर्मियों को लाभ मिलेगा।
इस तर्क के साथ कांग्रेस सरकार ने बंद की थी सुविधा
इससे पहले 2005 में इस सुविधा का लाभ बोर्ड से सेवानिवृत्त सदस्यों को दी जाता था। परंतु साल 2014 में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद इस सुविधा को बंद कर दिया गया था। उनका कहना था कि बोर्ड से सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनधारकों को यह सेवा नहीं दी जा सकती है।
इसके उपरांत कर्मियों द्वारा बार-बार इस सुविधा को बहाल करने की मांग की जा रही थी। इस पर मंथन करते हुए सरकार ने बोर्ड के साथ बातचीत के दौरान इसे बहाल करने का निर्णय लिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks