इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक वृद्ध महिला बस के भीतर छाता पकड़ कर बैठी हुई नजर आ रही है। महिला के पीछे एक शख्स की भी बैठा है। एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि यह तस्वीर HRTC बस के भीतर से खींची गई है।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर राजपूत पंकू ठाकुर ने शेयर की है। अपनी इस पोस्ट में राजपूत पंकू ठाकुर ने बताया है कि पंजोग रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस में कैसे सवारियां छाता लेकर बैठने को मजबूर हैं। वहीं, बस में बैठी महिला की बगल वाली सीट भी पानी से तर-बतर नजर आ रही है।
अब इस तस्वीर में एक और हैरान करने वाला एंगल है, जिसमें साफ़ नजर आ रहा है कि तस्वीर में दिख रही दनों सवारियों ने मास्क भी नहीं लगा रखा है। अब प्रश्न यह उठता है कि एक तो बस में छाता, ऊपर से बिना मास्क सवारी। कोरोना के इस दौर में यह अव्यवस्था कितनी उचित है, इस बात का जवाब आप स्वयं दें।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks