कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में मिक्सर ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित पुलिस थाना मौक्लोडगंज के तहत आते टीहरा लाईन का है।
कच्ची मिट्टी पर फिसला:
मृतक की पहचान प्रीतम सिंह निवासी राजोल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को प्रीतम सिंह मिक्सर ट्रक लेकर कहीं जा रहा था।
इस बीच जब वह टीहरा लाईन के पास पहुंचा तो उसने सड़क किनारे मिक्सर ट्रक खड़ा कर दिया और खुद दूसरी ओर चला गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इन पदों के लिए निकली हैं भर्ती
सड़क किनारे कच्ची मिट्टी होने के कारण मिक्सर ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से प्रीतम सिंह की मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि मैक्लोडगंज थाना प्रभारी विपन कुमार ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks