शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट बैठक की तिथि बदल गई है। पहले कैबिनेट की बैठक 3 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे होनी थी। लेकिन अब कैबिनेट के तारीखों में बदलाव किया गया है। हालांकि, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
31 जनवरी को होगी बैठक:
बता दें कि नई अपडेट के अनुसार अब कैबिनेट की बैठक 31 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
कैबिनेट बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि हिमाचल में 31 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं।
31 जनवरी के बाद किस क्लासों के लिए स्कूल नियमित रूप से खोले जाएं और किन क्लासों को स्कूल नहीं बुलाया जाए इस पर निर्णय लिया जा सकता है।
बैठक में कोरोना स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks