चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। घटना लिल्ह-प्रीणा मार्ग की बताई जा रही है। हादसे में एक युवक के दुखद मौत की सूचना है।
घर जा रहा रहा युवक:
मिली जानकारी के अनुसार विपन कुमार (22 वर्ष) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव भदवाडा डाकघर ब्रेही उपतहसील धरवाला अपनी बाइक (HP 48A-8877) से घर की तरफ जा रहा था।
लिहल-प्रीणा मार्ग पर बैहनाली के पास पहुंचा तो अचानक उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की वजह तेज रफ़्तार बताई जा रही है। हालांकि, दुर्घटना होते किसी ने देखा नहीं इस कारण पुष्टि के साथ नहीं कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: शराब ठेके में बैठ दूध पी रहे विक्रमादित्य, कांग्रेस की लड़ाई पर डिप्टी स्पीकर ने ली चुटकी; जानें मामला
दुर्घटना में युवक विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks