सोलन। अगर आप गलत काम करते हैं तो आपका नाम भले ही लक्की क्यों ना हो एक ना एक दिन आपकी किस्तम आपको धोखा जरूर दे देगी। ऐसा ही कुछ हुआ हिमाचल प्रदेश बिलासपुर जिला निवासी लक्की के साथ। जो कि सोलन जिले स्थित नालागढ़ थाना के तहत दत्तोवाल में किराए कमरा लेकर रहता था और सफ़ेद नशे (चिट्टा) का काला कारोबार करता था।
लाख रुपए से अधिक है बरामद नशे की कीमत
इस सब के बीच बीबीएन में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जुटी एसआईयू टीम को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिल जाती है और टीम पहुंच जाती है, 'अनलकी लक्की' के कमरे पर।
जहां पुलिस को चिट्टे की अच्छी खासी खेप के साथ आरोपी भी मिल जाता है। एसआईयू टीम को उसके कमरे से 30.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। बरामद किए गए इस नशे की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
इस मामले में कुछ और युवक भी शामिल हैं
आरोपी युवक की पहचान लोकेंद्र ठाकुर उर्फ लक्की निवासी जिला बिलासपर के रूप में हुई है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में कुछ और युवक भी शामिल हैं, उनकी धरपकड़ भी जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks