केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति की बेटी अंगरूप लामो ने नीट की परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं। 720 अंकों में से अंगरूप लामो ने देश भर में हुई नीट की लिखित परीक्षा में 544 अंक हासिल कर हिमाचल एसटी वर्ग में सातवां स्थान हासिल किया है।
रैंकिंग के आधार पर अंगरूप लामो को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में प्रवेश मिला है। स्पीति के काजा के बैंक अधिकारी अमर सिंह और पालमो देवी की बेटी लामो ने दसवीं तक पढ़ाई कुल्लू के ओएलएस और जमा दो की पढ़ाई मौहल स्थित एंबीशन क्लासिज से पूरी की है।
आठवीं कक्षा में ही ठान लिया था
लामो बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। पिता अमर सिंह ने बताया कि जब लामो आठवीं कक्षा में पहुंचीं, तभी से डॉक्टर बनने की ठान ली थी। इसके लिए लामो ने दिन-रात कड़ी मेहनत की। माता पालमो देवी बेटी की कामयाबी से बेहद खुश हैं।
उधर, अंगरूप लामो ने कहा कि एमबीबीएस के बाद पीजी करना चाहती है। लामो ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ स्कूल के अध्यापकों को दिया है। उधर, मंत्री रामलाल मारकंडा ने स्पीति की बेटी लामो और परिजनों को बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks