शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बतौर रिपोर्ट्स, यहां भावा वैली के भावा खड्ड में एक कार के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
मामले का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि हादसा देर रात हुआ, लेकिन इसका पता सुबह चल सका। वहीं, जबतक लोग मौके पर पहुंचे तब तक कार सवार तीन लोगों की जान जा चुकी थी।
मृतकों की पहचान
- बाबू राम पुत्र भूप सिंह निवासी वीपीओ कटगांव तहसील निचार,
- सुनील निवासी नेपाल
- कुंदन निवासी नेपाल
बतौर रिपोर्ट्स, कार करीब 250 से 300 मीटर गहरी खाई से होते हुए खड्ड में जा गिरी थी। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हादसे की पुष्टि की है। वहीं उन्होंने बताया कि इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शव खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks