सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से संचालित होने वाला माता पदमावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग इन दिनों नर्सिंग की छात्राओं के लिए गुरुकुल बना हुआ है। दरअसल, इस कॉलेज में पढ़ाई करने वाली छात्राएं अपना भविष्य संवारने के साथ ही साथ अपने कॉलेज का नाम भी ऊंचा कर रही हैं।
दरअसल, इस कॉलेज की कुल 9 छात्राओं ने एक साथ भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर पास कर नया इतिहास रच दिया है। एम्स द्वारा इन छात्राओं को नर्सिंग अधिकारी के तौर पर सेवाएं प्रदान करने के लिए चयनित किया गया है।
किसका कहां हुआ चयन, देखें लिस्ट
मंडी की प्रेरणा डोगरा पुत्री स्व नरेंद्र कुमार डोगरा का चयन छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स में हुआ
नाहन की नेहा रघुवंशी पुत्री जगमोहन सिंह का चयन हिमाचल के बिलासपुर स्थित एम्स के लिए हुआ
सराहां की शालिनी चौहान पुत्री दलीप सिंह का चयन नर्सिंग अधिकारी नागपुर के लिए हुआ
रोनहाट की नितिशा पुत्री प्रताप सिंह का चयन गोरखपुर एम्स के लिए हुआ
इसके अलावा ममता पुत्री रत्ती राम, नीलम चौहान पुत्री जगदीश चंद, मीनाक्षी जोरिया पुत्र कुशल सिंह, निशा पुत्री श्रवण सिंह, युविका चैधरी पुत्री पाला सिंह ने भी नर्सिंग ऑफिसर के पद पर क्वालीफाई किया है। कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, महासचिव सचिन जैन व प्रधानाचार्य रिजी ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks